लखनऊ दर्शन : पहले दिन पर्यटकों ने ऐतिहासिक धरोहरों को जाना, 12 प्रमुख पर्यटन स्थलों का कराया गया भ्रमण
लखनऊ। आम पर्यटकों के लिए बुधवार से लखनऊ दर्शन डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरु हो गई। पहले दिन 30 पर्यटकों ने बस से लखनऊ के ऐतिहासिक और और पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। 1090 चौराहे से चली बस राजभवन, जीपीओ, बेगम हजरत महल पार्क, ग्लोब पार्क, छतर मंजिल होते हुए रेजीडेंसी परिसर पहुंची। वहां पर्यटकों के लिए 40 मिनट का ठहराव रखा गया।
.jpg)
इसके बाद सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा होते बस ने 1090 चौराहे पर पर्यटकों को उतार दिया। यात्रा के दौरान बस में मौजूद गाइड ने शहर के ऐतिहासिक स्थलों, नवाबी संस्कृति और उनके महत्व की विस्तार से जानकारी दी। यात्रा में पर्यटकों को टिकट के साथ तुलसी का बीज यादगार के तौर पर दिया गया। इसके अलावा यात्रियों को हल्का नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया।
ये भी पढ़ें :
यूपी में कोल्ड डे... ठंड से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें आपके जिले का हाल
