फोरलेन निर्माण में लाएं तेजी... CM योगी के निर्देश, निर्माणाधीन गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का योगी ने किया निरीक्षण
लखनऊ/गोरखपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को निर्माणाधीन गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता न किया जाए और निर्माण कार्य में तेजी लाकर परियोजना को तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने खजांची चौराहा फ्लाईओवर और जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के कार्यों की भी समीक्षा की।
मुख्यमंत्री विकास भारती स्कूल मोड़ के आगे फोरलेन मार्ग स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने परियोजना के ले-आउट, ड्राइंग मैप और निर्माण प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सड़क की वॉटर लेवलिंग की नियमित जांच हो, ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या न आए।
फोरलेन निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिंग रोड के कार्यों में और तेजी लाई जाए तथा इसे सितंबर माह तक पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने बिशुनपुर अंडरपास की चौड़ाई की भी समीक्षा करने को कहा और निर्देश दिए कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण की कड़ी में मुख्यमंत्री खजांची चौराहा पहुंचे, जहां 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे फ्लाईओवर की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण 99 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है और मात्र तीन दिन का कार्य शेष है।
सीएम ग्रिड की स्मार्ट सड़क बनेगी नगर निगम की आय का जरिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राप्तीनगर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनी स्मार्ट सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उन्नत यूटिलिटी डक्ट और स्टॉर्म वॉटर मैनेजमेंट से युक्त यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि नगर निगम के लिए स्थायी आय का स्रोत भी बनेगी। नगर आयुक्त ने बताया कि यह सड़क पायलट प्रोजेक्ट है। बिजली, गैस जैसी सेवाओं के लिए यूटिलिटी डक्ट का उपयोग करने वाली संस्थाएं नगर निगम को किराया देंगी, जिससे सालाना लगभग दो करोड़ रुपये की आय होगी।
