अमिताभ बच्चन अब पिलायेगें मेड इन इंडिया पानी, रिलायंस की 'कैंपा-श्योर' के बने ब्रांड एंबेसडर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बेंगलुरु। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने अपने पैकेज्ड पेयजल ब्रांड कैंपा श्योर के लिए दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। आरसीपीएल ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कैंपा ब्रांड की तरह ही अमिताभ बच्चन भी उत्कृष्टता और भरोसे के प्रतीक माने जाते हैं और देश-विदेश में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं। यह साझेदारी उपभोक्ताओं के विश्वास को और मजबूत करेगी। 

कंपनी ने साल 2022 में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था और 2023 में इसे दोबारा भारतीय बाजार में उतारा। इसके बाद कंपनी ने कैंपा एनर्जी ड्रिंक्स, रसिक बेवरेजेज, जूस और अब कैंपा श्योर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के जरिये अपने बेवरेज पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। 

रिलायंस कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स के कार्यकारी निदेशक केतन मोदी ने कहा, "जिस तरह कैंपा एक भरोसेमंद भारतीय ब्रांड है, उसी तरह अमिताभ बच्चन भी हर भारतीय के दिलों पर राज करते हैं और उनकी लोकप्रियता सीमाओं से परे है। दोनों ही भरोसे, शुद्धता और प्रामाणिकता के प्रतीक हैं।" बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, "कैंपा श्योर से जुड़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है। हर भारतीय तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की इस पहल ने मुझे बेहद प्रभावित किया है।" 

कंपनी ने बताया कि कैंपा श्योर को सुरक्षित पेयजल को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बेहद प्रतिस्पर्धी कीमतों पर लॉन्च किया गया है। यह 250 मि.ली., 500 मि.ली., एक लीटर, दो लीटर, पांच लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर जैसे विभिन्न पैक साइज में उपलब्ध है। रिलायंस और कैंपा की विश्वसनीय विरासत पर आधारित कैंपा श्योर पानी 10 से अधिक शुद्धिकरण प्रक्रियाओं से गुजरता है और हर बूंद में शुद्धता और गुणवत्ता का भरोसा देता है। 

ये भी पढ़ें :
The Raja Saab: प्रभास की हैट्रिक का तूफान, रिलीज़ से पहले वायरल लीक ने बनाया जबरदस्त माहौल

संबंधित समाचार