बाराबंकी : मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में छात्रा आरोही को मिला दूसरा स्थान, परिवार में हर्ष का माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा के जिला स्तरीय परिणाम में बहराइच रोड स्थित बाबा गुरुकुल अकादमी की छात्रा आरोही श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। अपनी इस सफलता का श्रेय छात्रा ने अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन और निरंतर परिश्रम को दिया।

छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और सभी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक हरपाल सिंह ने माल्यार्पण कर छात्रा का स्वागत किया। प्रधानाचार्य रवि प्रकाश सिंह ने मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।

संबंधित समाचार