बदायूं: ट्रक की टक्कर से किसान की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, बदायूं-दातागंज मार्ग पर हादसा
विजय नगला, अमृत विचार। अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे किसान को टक्कर मार दी। किसान की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने चालक को पीट दिया। पुलिस ग्रामीणों को समझाकर शव पोस्टमार्टम को भेज। मौत के बाद से परिजनों में चीत्कार मचा है।
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव किसरूआ निवासी प्रेमपाल (65) पुत्र नाथू सिंह गुरुवार सुबह खेत पर शौच के बाद बदायूं-दातागंज मार्ग पार करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दातागंज की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आया। और प्रेमपाल को टक्कर मार दी। वह सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सड़क की ओर जा रहे ग्रामीणों ने देखा तो गांव में सूचना पहुंचाई। धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बदायूं-दातागंज मार्ग पर जाम लगा दिया।
ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। परिजनों को समझाकर शांत कराया। ट्रक का पीछा किया। गांव लखनपुर के पास ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ट्रक को मय चालक थाने लेकर आ रही थी। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को घेर लिया और पुलिस के सामने ही पिटाई लगा दी। पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों से चालक को बचाया और अपने साथ थाने ले गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में अपने से मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
