बाराबंकी : निरीक्षण में नाराज हुए डीआरएम, सख्त हुआ लहजा, दिया यह आदेश
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। डिवीजनल रेलवे मैनेजर लखनऊ एसके वर्मा ने गुरुवार दोपहर हैदरगढ़ रेलवे का निरीक्षण कर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रेलवे यात्रियों के लिए बने शौचालयों की स्थिति संतोषजनक न होने पर नाराजगी जताई। मौजूद विभाग के अधिकारियों से काफी सख्त लहजे में शौचालय सही कराने एवं उसकी छत पर पानी की टंकी रखे जाने के आदेश दिए।
इसके बाद स्टेशन परिसर में उखड़ी इंटरलाकिंग, दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए बने ब्रिज के नीचे की सीढ़ियों में आई दरार को सही करने एवं यात्रियों को शुद्ध पेयजल के लिए टोंटियां लगाने का भी निर्देश दिया। डीआरएम ने अमृत भारत योजना के तहत हो रहे कायाकल्प एवं नव निर्माण की गति में तेजी लाने को कहा।
मौजूद लोगों ने अमृत भारत योजना के तहत बनाई जा रही सीसी रोड के घटिया निर्माण की शिकायत की। बताया कि एक तरफ रोड बन रही, दूसरी तरफ टूटती जा रही है। डीआरएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। डीआरएम ने बताया कि महामना एक्सप्रेस एवं वरुणा एक्सप्रेस शटल के ठहराव के लिए प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा जा चुका है। इस दौरान रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं कस्बा वासी मौजूद रहे।
