Rampur: टायर फैक्ट्री के बॉयलर से निकली गैस से चार मजदूर झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मिलक, अमृत विचार। बुधवार को टायर पायरोलिसिस फैक्ट्री में रिएक्टर को असावधानीपूर्वक खोलने से निकली गर्म गैस से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। फैक्ट्री कर्मियों ने झुलसे मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से नगर के सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों मजदूरों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि फैक्ट्री कर्मी चारों घायल मजदूरों को बरेली के निजी अस्पताल ले गए।

घटना दोपहर लगभग 2 बजे कोतवाली क्षेत्र के एजांखेडा स्थित टायर पायरोलिसिस फैक्ट्री में हुई। यहां पुराने टायर गलाकर तेल निकालने का काम होता है। बताया गया कि जब मजदूर रिएक्टर का गेट खोल रहे थे, तभी गर्म गैस तेजी से निकली। जिसमें चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला बरेली के थाना अलीगंज के ग्राम खटेटा निवासी बिल्लू, बुद्धसेन एवं थाना शहजादनगर के दीनपुर निवासी श्याम, जिला कासगंज थाना धौलाना के ग्राम मेहरुपुर निवासी लल्लू को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

 जहां से अन्य फैक्ट्री कर्मी सभी घायल मजदूरों को बरेली के निजी अस्पताल ले गए। वहीं मामले की सूचना लगने पर कोतवाल पुष्कर सिंह गंगवार और नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी ने बताया कि फैक्ट्री प्रपत्रों की जांच की जाएगी, जांच के बाद संचालन में कमी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद गांव में मची अफरातफरी
गांव में बॉयलर फटने की सूचना फैल गई, जिससे अफरातफरी मच गई। मजदूरों के झुलसने के बाद परिजनों को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद परिजन फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़े। हालांकि चिकित्सकों ने रेफर किया तो उन्हें बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में जिला प्रशासनिक अधिकारी लगातार अपडेट ले रहे हैं। मामले में फैक्ट्री के संचालन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी फैक्ट्री का कुंडली खंगाल रहे हैं।

 

संबंधित समाचार