UP News: पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के ऋण वितरण में यूपी अग्रणी
लखनऊ, अमृत विचार : प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएम एफएमई) योजना के अंतर्गत ऋण वितरण और परियोजना स्वीकृति में उत्तर प्रदेश ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की बैठक में दी गई।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने गुरुवार को विभागीय बैठक में बताया कि पीएम वर्ष 2025-26 में उत्तर प्रदेश ने 5475 परियोजनाओं की स्वीकृति के साथ देश में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही 86 प्रतिशत ऋण वितरण के साथ भी प्रदेश अग्रणी है, जबकि राष्ट्रीय औसत 81 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रयागराज, कौशाम्बी, सुलतानपुर, कानपुर नगर एवं फतेहपुर के मुख्य विकास अधिकारियों, संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों एवं जनपदीय रिसोर्स पर्सन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
