लखनऊ में EV बूस्ट: केंद्रीय मंत्री राजनाथ, गडकरी और सीएम योगी आज करेंगे अशोक लेलैंड की ईवी फैक्ट्री का उद्घाटन, यूपी बनेगा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का हब!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और हरित औद्योगिक विकास को नई गति मिलने जा रही है। अशोक लेलैंड की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण इकाई का उद्घाटन शुक्रवार को लखनऊ में होगा। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

कानपुर रोड स्थित सरोजिनी नगर एक्सटेंशन-1 में स्थापित यह फैक्टरी पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन पर केंद्रित होगी। पहले स्कूटर्स इंडिया साइट के नाम से पहचानी जाने वाली यह इकाई अब स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देगी। यह संयंत्र प्रदेश में निवेश, रोजगार सृजन और तकनीकी विकास के नए अवसर पैदा करेगा। सरकार का मानना है कि यह परियोजना यूपी को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में मजबूत पहचान दिलाने के साथ-साथ वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगी।



संबंधित समाचार