परियोजनाएं तय समय में पूरी हों, गुणवत्ता से समझौता नहीं : मुख्य सचिव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पीएम मित्रा पार्क, मेट्रो रेल, पर्यटन विकास व महिला छात्रावासों की प्रगति की समीक्षा

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश की प्रमुख विकास परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। यह निर्देश मुख्य सचिव एसपी. गोयल ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में अधिकारियों को दिए।

बैठक में उन्होंने पीएम मित्रा पार्क-लखनऊ, पर्यटन विकास, श्रमजीवी महिला छात्रावासों तथा आगरा व कानपुर मेट्रो रेल परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। मुख्य सचिव ने फोटोग्राफ्स और पाई चार्ट के माध्यम से परियोजनाओं की भौतिक प्रगति का आकलन किया और स्पष्ट कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

पीएम मित्रा पार्क-लखनऊ परियोजना के दूसरे चरण में रैथा अंडरपास से पार्क तक प्रस्तावित 14.28 किलोमीटर सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्युत आपूर्ति और जलापूर्ति से जुड़े कार्य तत्काल प्रारंभ करने को कहा गया। मुख्य सचिव ने आवास विकास विभाग को पार्क के चालू होने पर बढ़ती मांग को देखते हुए उसके आसपास आवासीय योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में आईआईएम लखनऊ से रैथा अंडरपास तक 8.40 किलोमीटर सड़क के दो लेन चौड़ीकरण का कार्य 77 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। बाउंड्री वॉल, गेट कॉम्प्लेक्स और ऑफिस बिल्डिंग के नवीनीकरण का कार्य भी प्रगति पर है, जिसकी संभावित पूर्णता 31 मार्च निर्धारित है। मुख्य सचिव ने श्रावस्ती में बौद्ध विहारों और आगरा के बटेश्वर धाम के समेकित पर्यटन विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वर्तमान में श्रावस्ती में इंटीग्रेटेड बुद्धिस्ट टूरिज्म डेवलपमेंट की प्रगति 43 प्रतिशत, जबकि बटेश्वर पर्यटन विकास की प्रगति 18 प्रतिशत बताई गई। श्रमजीवी महिला छात्रावासों का निर्माण लखनऊ के अमराई गांव, अमौसी, कल्ली पश्चिम और गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एक्सटेंशन व उद्योग विहार में विभिन्न चरणों में जारी है।

 

संबंधित समाचार