SIR पर गरमाई सियासतः अखिलेश का योगी सरकार पर आरोप, कहा- एक करोड़ वोट भाजपा के लोगों ने बढ़ा लिए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि हम लोग पहले दिन से कह रहे हैं कि मतदाता सूची को लेकर जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वह एसआईआर नहीं, एनआरसी है। जो एनआरसी गृह मंत्रालय को करवानी थी, उसे सरकार चुनाव आयोग से करा रही है। एसआईआर की जो सूची आई है, उसमें करीब तीन करोड़ वोट कट गये हैं। इसका मतलब एक करोड़ वोट भाजपा के लोगों ने बढ़ा लिये। ये जो वोट बढ़ाये हैं, वो किसके वोट बढ़ाये हैं।

सपा प्रमुख गुरुवार को राजधानी में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एसआईआर वोट काटने के लिए हो रहा है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी थी कि किसी का वोट नहीं छूटे लेकिन भाजपा के दबाव में चुनाव आयोग ऐसा कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा वोट कट जाये। जब ज्यादा वोट कटने की बात सामने आयी, तब मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका चार करोड़ वोट कट गया। मुख्यमंत्री को कैसे पता था कि चार करोड़ वोट कटने जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि अब एसआईआर की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी हो गयी है। बूथ स्तर तक पहुंचेगी। मेरी जनता और मतदाताओं से अपील है कि अपना वोट देखें। वोट बनवाएं। भाजपा के झूठे नैरेटिव में न फंसे। भाजपा अभी तक एसआईआर के माध्यम से सबको परेशान कर रही है।

संबंधित समाचार