सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को भेजा जेल
पहाड़ की महिलाओं और देवी-देवताओं के अपमान का आरोप अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध प्रदर्शन में दराती लहराने का मामला
हल्द्वानी, अमृत विचारः अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहाड़ की महिलाओं, संस्कृति और देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हिम्मतपुर मल्ला ऊंचापुल, मुखानी निवासी जूही चुफाल की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने हरिपुर लालमणी, किशनपुर घुड़दौड़ा निवासी ज्योति अधिकारी पत्नी गोपाल सिंह अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर में आरोप लगाया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ज्योति अधिकारी सार्वजनिक स्थान पर दराती लहराते हुए उत्तराखंड की महिलाओं, स्थानीय संस्कृति और देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती नजर आ रही हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस कृत्य से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि सार्वजनिक शांति व्यवस्था को भी प्रभावित करने का प्रयास किया गया। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुखानी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि गुरुवार को ज्योति अधिकारी को नोटिस जारी कर थाने बुलाया गया था, जहां उनसे करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बच्ची है, जिगरा है तो मैदान में आना
हल्द्वानी: पुलिस नोटिस तामील कराने के दौरान और थाने जाते समय ज्योति अधिकारी लगातार सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो बनाती रहीं। इस दौरान उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला पर टिप्पणी करते हुए चुनौती भरे शब्दों का प्रयोग किया। उनके इस लाइव वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और अधिक तूल पकड़ गया, जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।
