नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा: 5 लाख की स्मैक जब्त, 3 तस्कर समेत 1 महिला गिरफ्तार
बलरामपुर, अमृत विचार। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने करीब पांच लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ तीन अभियुक्तों और एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मादक पदार्थों की तस्करी के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली देहात पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान सेखुईया तिराहा के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर एक कार को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से 49.15 ग्राम स्मैक पाउडर और स्मैक की तौल में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। बरामदगी के बाद मौके से तीन पुरुष और एक महिला को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन, मो. अहमद, वसीम उर्फ मिट्टी का तेल और सबा परवीन के रूप में हुई है, जो सभी जनपद बहराइच के निवासी बताए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे स्मैक को बहराइच से लाकर बलरामपुर में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे और जिले में स्मैक की सप्लाई करने की फिराक में थे। इस कार्रवाई से नशा तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
बरामदगी के आधार पर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं। बलरामपुर पुलिस ने साफ किया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
