पीलीभीत: जुएं में हार गए मेहनत की कमाई, गुस्साया परिवार तो फांसी लगाई...जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। दिल्ली में जैकेट सिलाई का काम कर कमाई गई हजारों की रकम एक युवक जुएं में हार गया। इस पर परिवार वालों ने नाराजगी जताई और सवाल जबाव किए। फिर युवक ने फंदे से लटककर जान देने की कोशिश कर डाली। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए और इलाज कराया। घटना के चलते हड़कंप मचा रहा।
घटना सुनगढ़ी क्षेत्र की नगर पंचायत नौगवां पकड़िया की है। यहां का रहने वाला एक युवक दिल्ली में जैकेट सिलाई का काम करता है। बताते है कि वह दो दिन पहले ही घर आया था। करीब 65 हजार रूपये कमाकर लाया था। फिर उसने क्षेत्र के ही कुछ लोगों संग शराब पी और जुआ खेला। जुएं में करीब 60 हजार रूपये हार गया। इसके बाद परिवार वालों ने नाराजगी जताई। जिसके बाद कुछ कहासुनी हुई। फिर युवक ने गुरुवार रात घर में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी करने की कोशिश की। उस वक्त घर पर महिलाए थी। उन्होंने युवक को फंदे से उतारा। फिर शोर पर अन्य लोग भी आ गए। फिर आनन फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां युवक को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। हालांकि अब हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर, थाना पुलिस घटना से अनभिज्ञता जताती रही।
