श्रद्धालुओं-पर्यटकों की सुविधा को प्राथमिकता... माघ मेले में 4 पर्यटन सूचना केंद्र किए स्थापित, हिंदी-अंग्रेजी में उपलब्ध जानकारी
लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 का आयोजन किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उप्र. पर्यटन विभाग ने मेला क्षेत्र में चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों के माध्यम से अब तक करीब 20 लाख श्रद्धालु और पर्यटक लाभान्वित हो चुके हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को बताया किअस्थायी पर्यटन सूचना केंद्रों पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रयागराज के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित पुस्तिकाएं, गाइड बुक और प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड की सूची उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही पंजीकृत पेइंग गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं और अन्य ठहरने की सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा ये चार सूचना केंद्र परेड ग्राउंड, नागवासुकी मंदिर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन रेलवे स्टेशन और अरैल घाट के पास स्थापित किए गए हैं। यहां प्रयागराज के साथ-साथ उप्र. के अन्य जिलों की पर्यटन पुस्तिकाएं भी उपलब्ध हैं।
