कोडीन कफ सिरप मामले में मुख्य आरोपी के घर पुलिस का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में गुरुवार को मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली निवासी मुख्य आरोपी प्रशांत उपाध्याय के घर कोतवाली, रामनगर और आदमपुर पुलिस ने घंटों छापेमारी की तथा जांच की। पुलिस को प्रशांत उपाध्याय घर पर नहीं मिला। जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जो शुभम जायसवाल से जुड़े नेटवर्क को पकड़ने में काफी मदद करेंगे।

प्रशांत उपाध्याय की फर्म और शैली ट्रेडर्स के बीच किए गए लेन-देन की कड़ी को पुलिस तलाश रही है। राधिका इंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रग एजेंसी के मालिक प्रशांत उपाध्याय को भी प्रतिबंधित कफ सिरप मामले से जुड़े काले कारोबार का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है। प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ ड्रग विभाग द्वारा पहले ही कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्रशांत उपाध्याय की कारोबारियों में अच्छी पैठ मानी जाती रही है। 

संबंधित समाचार