Bareilly : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अध्ययन पर सांसद का दक्षिण भारत दौरा
पहले दिन पांडिचेरी के सीएम ने किया आंवला सांसद नीरज मौर्य का अभिनंदन
बरेली, अमृत विचार। आंवला सांसद नीरज मौर्य उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण (पीडीएस) से संबंधित संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में पांच दिवसीय अध्ययन दौरे पर पुदुचेरी, चेन्नई और अंडमान–निकोबार में हैं। इस दौरे का उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और तकनीकी नवाचारों का प्रत्यक्ष अध्ययन करना है। पुदुचेरी पहुंचने पर मुख्यमंत्री आर. रंगा स्वामी ने सांसद नीरज मौर्य का अभिनंदन किया।
दौरे के पहले दिन समिति ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सस्ता गल्ला दुकानों की कार्यप्रणाली, राशन कार्डों के डिजिटलीकरण और शिकायत निवारण व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने भंडारण, परिवहन और लाभार्थियों तक अनाज पहुंचाने की प्रक्रिया का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति भूखा न रहे और सभी को समय पर अनाज मिले। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन दौरे से प्राप्त सुझावों का उपयोग आंवला संसदीय क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ करने में किया जाएगा। इस दौरान संयुक्त सचिव सी. शिखा, जसिंथा लाजारुस, एफसीआई साउथ जोन के कार्यकारी निदेशक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
