Bareilly : शहजिल ने सदन में उठाया भूमि व ट्यूबवेल पर कब्जे का मामला, हटाने के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने सदन में अपनी विधानसभा भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम घघौरा पिपरिया की नाली व ट्यूबवेल पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला उठाया। विधानसभा अध्यक्ष से लिखित शिकायत कर कब्जा हटवाने की मांग की।

विधानसभा के विशेष सचिव की ओर से शासन को पत्राचार करने के बाद संयुक्त सचिव ओम प्रकाश पांडेय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, जिसमें विधायक की ओर से की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए कब्जा हटवाकर कार्रवाई की आख्या शासन को उपलब्ध कराने के लिए डीएम से कहा है। इधर, प्रकरण की जांच एसडीएम सदर को दी गयी है।

दरअसल, शहजिल इस्लाम ने विधानसभा अध्यक्ष से लिखित शिकायत कर कहा कि विधानसभा क्षेत्र भोजीपुरा की ग्राम घघौरा पिपरिया की गाटा संख्या 1037, नाली व ट्यूबवेल पर अवैध कब्जा है। करीब चार सौ मीटर चौड़ी नाली को तोड़कर भूमाफिया प्लाटिंग कर रहे हैं। नाली न होने से किसानों को सिंचाई में काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है। स्थानीय प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। विधायक ने नियम 51 के माध्यम से लोक महत्व के विषय पर सदन का ध्यान आकर्षित कराते हुए कब्जा हटवाने की मांग रखी।

 शहजिल की लिखित शिकायत पर विधानसभा के विशेष सचिव माेहम्मद मुशाहिद ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखा था। इधर, 6 जनवरी को संयुक्त सचिव ओम प्रकाश पांडेय ने डीएम को पत्र लिखा है। इधर, जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच करा रहे हैं।

संबंधित समाचार