Birthday Spacial: 52 में भी इतने फिट कैसे ग्रीक गॉड, जानिए एक्टर से जुड़े किस्से

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन आज 52 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्में ऋतिक रोशन को अभिनय की कला विरासत में मिली। ऋतिक के पिता राकेश रोशन जानेमाने फिल्मकार और अभिनेता हैं, जबकि उनके दादा रोशन ने संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ऋतिक रोशन ने बतौर बाल कलाकार आशा, आपके दीवाने, आसपास और भगवान दादा जैसी फिल्मों में काम किया। 

उन्होंने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2000 में अपने पिता राकेश रोशन निर्मित रोमांटिक फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। वर्ष 2000 में ही ऋतिक की फिजा और मिशन कश्मीर जैसी फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों में रितिक ने अपनी रूमानी छवि में बदलाव लाते हुए संजीदा अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। 

जन्मदिन पर पिता राकेश रोशन ने साझा की खास तस्वीर 

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने अपने बेटे और अभिनेता ऋतिक रोशन के लिए उनके 52वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा संदेश लिखा। राकेश रोशन ने ऋतिक को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हर साल मेरा प्यार तुम्हारे लिए बढ़ता जा रहा है।" 

राकेश ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋतिक के एक प्रशंसक द्वारा एडिट की गई एक तस्वीर साझा की, जिसमें बालक ऋतिक अपने पिता को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "डुग्गू, हर साल मेरा प्यार तुम्हारे लिए बढ़ता जा रहा है। जन्मदिन मुबारक!

उन्होंने फोटो बनाने वाले 'आर्ट ऑफ रोशन्स' को भी पोस्ट में धन्यवाद दिया। ऋतिक रोशन की हालिया फिल्म 'वॉर 2' है, जो अगस्त 2025 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। यह 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का दूसरा भाग है। फिल्म में ऋतिक के अलावा कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में थे। 

पश्मीना रोशन ऋतिक रोशन को जन्मदिन की बधाई दी 

अभिनेत्री पश्मीना रोशन ने अपने कज़िन और बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया के ज़रिए एक बेहद भावुक और प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। पश्मीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे डुग्गू भैया। आपका दिन और पूरा साल सबसे बेहतरीन हो। लव यू!" 

इस भावनाओं से भरे संदेश ने देखते ही देखते फैंस का ध्यान खींच लिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। यूँ तो आज ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर परिवार, दोस्तों और दुनियाभर के फैंस की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं, लेकिन उन सबके बीच पश्मीना की यह खास पोस्ट सबसे अलग और खास है।

उनके शब्दों में परिवार के प्रति प्यार और अपनापन साफ झलकता है। फिलहाल पश्मीना की इस दिल से निकली शुभकामना ने ऋतिक के जन्मदिन के जश्न में एक निजी और भावनात्मक रंग भर दिया है। यह प्यारा पारिवारिक पल फैंस को यह याद दिलाता है कि स्टारडम से परे, रोशन परिवार के रिश्ते कितने मजबूत और खास हैं। 

फिजा के लिए वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए। वर्ष 2001 में उन्हें सुभाष घई की फिल्म 'यादें' में काम करने का अवसर मिला लेकिन कमजोर पटकथा के कारण फिल्म नकार दी गई। इसी साल रिलीज करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के लिए वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए। 

वर्ष 2003 में ऋतिक रोशन को एक बार फिर से अपने पिता की फिल्म 'कोई मिल गया' में काम करने का अवसर मिला। सांइस नैचुरल थ्रिलर इस फिल्म में रितिक रोशन ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए उन्हें दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया। साल 2006 उनके करियर का अहम वर्ष साबित हुआ। 

इस साल रिलीज उनकी 'धूम 2' और कृष जैसी फिल्में सुपरहिट हुई। यश राज बैनर तले बनी धूम के सीक्वल धूम 2 में ऋतिक रोशन ने नेगेटिव किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया वहीं कोई मिल गया के सीक्वल कृष मे ऋतिक ने सुपरहीरो का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 2012 में ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ रिलीज हुई। यह फिल्म वर्ष 1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ की रिमेक थी। 

फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई साथ हीं ऋतिक दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे। वर्ष 2013 में रिलीज 'कृष 3' रितिक के करियर की सर्वाधिक कामयाब फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ रूपए की कमाई की। वर्ष 2014 में ऋतिक की फिल्म बैंग बैग ने 180 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। 

वर्ष 2017 में रितिक की फिल्म काबिल रिलीज हुई। फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की। वर्ष 2019 में ऋतिक की सुपर 30 और वॉर जैसी कामयाब फिल्में रिलीज हुई। वर्ष 2022 में ऋतिक की फिल्म विक्रम वेदा और वर्ष 2024 में फाइटर प्रदर्शित हुयी। वर्ष 2025 में ऋतिक की फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई है। 

ये भी पढ़ें : 
रिलीज होते हो मचा दिया बवाल, पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना हुआ हिट, देखा गया लाखों बार 

संबंधित समाचार