T20 World Cup 2026 के लिए आयरलैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, 35 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। आयरलैंड ने इस बड़े इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ओपनर पॉल स्टर्लिंग (35 वर्ष) को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है, जबकि लॉर्कन टकर को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पिछले संस्करण से ज्यादातर खिलाड़ी बरकरार, तीन नए चेहरे शामिल

आयरलैंड की 15 सदस्यीय टीम में से 12 खिलाड़ी पिछले टी20 विश्व कप में भी खेल चुके हैं। टीम में कुछ नए चेहरे जैसे बेन कैलिट्ज, टिम टेक्टर और मैथ्यू हम्फ्रीज को मौका मिला है। ये खिलाड़ी हाल के समय में घरेलू क्रिकेट और अन्य मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, खासकर स्पिन गेंदबाजी में टिम टेक्टर टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट का बयान

आयरलैंड के सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने कहा, "2022 का विश्व कप हमारे लिए यादगार रहा था, लेकिन 2024 में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब हम उस कमजोरी को दूर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा ग्रुप काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने ढेर सारे मैच खेले हैं। इससे हमें बेहतर प्लानिंग और तैयारी का फायदा मिलेगा। जब समय आएगा, तो हम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे।"

ग्रुप बी में मुश्किल चुनौती

आयरलैंड 2009 से टी20 विश्व कप का हिस्सा रही है, लेकिन अभी तक सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 और 2022 में रहा, जब टीम सुपर-12/दूसरे दौर तक पहुंची थी। इस बार आयरलैंड को ग्रुप बी में जगह मिली है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और ओमान जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। टीम अपना अभियान 8 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में शुरू करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आयरलैंड की टीम:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।

संबंधित समाचार