तानाजी: द अनसंग वॉरियर को पूरे हुए छह साल, अजय देवगन ने सीक्वल टीज़र किया जारी, शरद केलकर ने साझा की यादें 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। ओम राउत निर्देशित सुपरहिट फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के प्रदर्शन के आज छह साल पूरे हो गये हैं। फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रदर्शन के आज छह साल पूरे हो गए हैं।

यह ऐतिहासिक फिल्म सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही बड़ी हिट नहीं रही, बल्कि दर्शकों के लिए एक खास अनुभव भी बनी। इस फिल्म में मराठा योद्धा तानाजी की वीरता, बलिदान और गर्व को दिखाया गया था। इस फिल्म में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज का दमदार किरदार निभाया था। 

2020 रिलीज़ तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर, अजय देवगन ने 'लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है' ट्विस्ट के साथ एक एनिमेटेड क्लिप साझा की, जिससे सीक्वल का उत्साह बढ़ गया। फिल्म में तानाजी की 1670 में मुगल सेनाओं से कोंढाणा किले को वापस लेने के लिए सिंहगढ़ की लड़ाई का वर्णन किया गया है, जिसमें काजोल ने उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है और शरद केलकर ने शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई है।

उनके साथ अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए थे। शरद केलकर की गंभीर और प्रभावशाली अभिनय ने फिल्म को और मजबूत बनाया। शरद केलकर ने इस फिल्म के छह साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया और लिखा,"छह साल इस अद्भुत अनुभव के @तानाजीफिल्म,जय भवानी जय शिवाजी। 

शरद केलकर अपनी आने वाली वेब सीरीज़ 'तस्करी: द स्मगलर'स वेब' की तैयारी में हैं। इस सीरीज़ में उनके साथ इमरान हाशमी, अमृता खानविलकर और अन्य कलाकार नजर आएंगे। नीरज पांडे द्वारा बनाई गई यह सीरीज़ 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

वहीं बॉक्स-ऑफिस पर ₹367 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली इस फिल्म ने प्रभावों और दृश्यों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते, प्रशंसकों को मराठा वीरता की कहानियों के प्रति उदासीन कर दिया, जबकि कुछ प्रश्नों की अगली कड़ी की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : 
Birthday Spacial: 52 में भी इतने फिट कैसे ग्रीक गॉड, जानिए एक्टर से जुड़े किस्से

 

संबंधित समाचार