O' Romeo Teaser Out: शाहिद का अंदाज और अविनाश का अवतार...टीज़र देख उड़े होश, फस्ट लुक देखकर फैंस हुए पागल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। अभिनेता अविनाश तिवारी अपनी आने वाली फिल्म ओ रोमियो में अपने अब तक के सबसे ज़बरदस्त अवतार में नजर आ रहें हैं। विशाल भारद्वाज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ओ रोमियो का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन बैनर 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के तहत किया है। कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीजर जारी किया। 

कैप्शन में लिखा गया, "है कोई और जांबाज? ओ'रोमियो। टीजर रिलीज हो गया है। सिनेमाघरों में 13 फरवरी, 2026 को।" फिल्म में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और फरीदा जलाल के साथ-साथ अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, दिशा पटानी और तमन्ना भाटिया भी हैं। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

और इसमें सबसे ज़्यादा ध्यान खींचते हैं अविनाश तिवारी। इस बार उनका किरदार ऐसा है जो चौंकाता भी है और हैरान भी करता है। अब तक सामने आए सभी किरदारों में यह उनका सबसे दमदार और अनएक्सपेक्टेड लुक माना जा सकता है। एक दमदार, ताक़तवर और आक्रामक अवतार में अविनाश स्क्रीन पर आते ही छा जाते हैं।

चाहे लैला मजनू हो, बुलबुल, खाकी: द बिहार चैप्टर या द मेहता बॉयज़, हर रोल में उन्होंने सच्चाई, गहराई और असर दिखाया है। और अब ओ रोमियो का यह टीज़र इशारा करता है कि इस बार भी वह अपनी सीमाओं को और आगे ले जाने वाले हैं, एक ऐसा परफॉर्मेंस जो कच्चा है, तीव्र है और नज़रअंदाज़ करना नामुमकिन। ओ रोमियो एक एक्शन थ्रिलर है, और इसमें अविनाश तिवारी बिल्कुल नए शारीरिक रूप में नज़र आते हैं। 

पहली झलक में वह एक बुलफाइटर जैसे लगते हैं। चौड़े कंधे, गठीला बदन और डर पैदा करने वाली मौजूदगी। यह उनके अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है। आधा नंगा शरीर और सिर के बाएं हिस्से पर उकेरा गया टैटू उनके किरदार को और भी खतरनाक और अनिश्चित बना देता है। यह लुक खुद ही ताक़त और खतरे का एलान करता है, साफ बता देता है कि यह कोई साधारण रोल नहीं है। 

अविनाश ने अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा , "यह मेरे अब तक के काम से बिल्कुल अलग रोल है और मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि दर्शक इसे कैसे लेते हैं। विशाल भारद्वाज सर के साथ काम करना मेरे लिए एक शानदार मौका रहा है। अब दर्शक मुझे उनकी नज़र से देखेंगे, और यही बात मुझे और ज़्यादा एक्साइटेड करती है।" टीज़र को मिल रही प्रतिक्रिया बेहद ज़बरदस्त रही है। 

दर्शकों ने अविनाश के साहसी ट्रांसफॉर्मेशन और इतने तीखे, परतदार किरदार को चुनने के उनके फैसले की जमकर तारीफ़ की है। सोशल मीडिया पर चर्चा तेज़ है और कई लोग इसे अब तक का उनका सबसे पावरफुल लुक बता रहे हैं। 2026 में अलग अलग जॉनर की तीन फिल्मों के साथ अविनाश तिवारी एक बार फिर अपनी वर्सेटिलिटी साबित करते नज़र आएंगे। ओ रोमियो के साथ साथ वह गिन्नी वेड्स सनी 2 और ओ साथी रे में भी दिखाई देंगे, और यह साफ करता है कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे भरोसेमंद और रोमांचक कलाकारों में से एक हैं। 

ये भी पढ़ें : 
तानाजी: द अनसंग वॉरियर को पूरे हुए छह साल, अजय देवगन ने सीक्वल टीज़र किया जारी, शरद केलकर ने साझा की यादें 

संबंधित समाचार