Shivani Shivaji Roy is back...रिलीज के लिए तैयार रानी मुखर्जी की फिल्म Mardaani 3, बड़े परदे पर छाएगी YRF की फीमेल-लीड Cop

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' 30 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। यश राज फ़िल्म्स ने रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 30 जनवरी को रिलीज़ होगी। यश राज फ़िल्म्स की मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रैंचाइज़ है।

जिसे पिछले 10 वर्षों से दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिलती आ रही है। मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नज़र आएंगी, जो न्याय के लिए निस्वार्थ भाव से लड़ती हैं।

यश राज फ़िल्म्स (वाईआरएफ) ने मर्दानी 3 की रिलीज़ डेट पहले करने की घोषणा करते हुए इसे 30 जनवरी 2026 को रिलीज़ करने का ऐलान किया। मेकर्स इस फ़िल्म को शिवानी की अच्छाई और खौफनाक बुराई के बीच एक खूनी और हिंसक टकराव के रूप में पेश कर रहे हैं, जहां वह देश की कई लापता लड़कियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ एक असाधारण रेस शुरू करती हैं। 

मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और फ़िल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। जहां मर्दानी (पहली फ़िल्म) ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को दिखाया था, वहीं मर्दानी 2 में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट के खौफनाक दिमाग को उजागर किया गया था। मर्दानी 3 समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरने जा रही है, और फ्रैंचाइज़ की दमदार, मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी।

ये भी पढ़ें : 
O' Romeo Teaser Out: शाहिद का अंदाज और अविनाश का अवतार...टीज़र देख उड़े होश, फस्ट लुक देखकर फैंस हुए पागल 

संबंधित समाचार