Budget 2026: व्यापारियों ने की रिटेल ट्रेड पॉलिसी बनाने की मांग, व्यापार मंडल ने की प्री बजट पर चर्चा, भेजेंगे केंद्रीय वित्तमंत्री को ई मेल
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में शनिवार को प्री -बजट चर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी ,चार्टर्ड एकाउंटेंट, उद्योगपति एवं कर विशेषज्ञ मौजूद रहे। प्री बजट चर्चा में उठे सभी विषयों का संकलन कर केंद्रीय वित्तमंत्री को संगठन द्वारा ई मेल के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों बैठक में चर्चा कर देश में ई कॉमर्स का प्रचलन बढ़ने के कारण रिटेल सेक्टर के व्यापार में आ रही गिरावट एवं व्यापारियों को आ रही समस्याओं पर भी चिंतन किया तथा देश में तुंरत ई कॉमर्स पॉलिसी बनाए जाने तथा रिटेल ट्रेड पॉलिसी की भी आवश्यकता पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि रिटेल सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआई आने से देश का रिटेल सेक्टर चौपट हो रहा है। इसके अलावा व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की मांग की।
बैठक में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाथ त्रिपाठी, चार्टर्ड अकाउंटेंट बीके गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चड्ढा, प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल हसन एवं उद्योगपति आसिफ किदवई, मनीष वर्मा, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,वरिष्ठ व्यापारी अनुज गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता ,भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के चेयरमैन कमल अग्रवाल, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मनोज सिंह, राजू जायसवाल उपस्थित रहे।
इन मांगों पर हुई चर्चा
आयकर की नई योजना में 2 लाख रुपये के ब्याज का लाभ मिलना चाहिए, नेशनल फेसलेस स्कीम में सभी आयकरदाताओं को पर्सनल फिजिकल एपीयरेंस का अवसर मिलना चाहिए, एलएलपी और पार्टनरशिप फर्म पर 30 प्रतिशत की जगह टैक्स 22.5 प्रतिशत किया जाए, सेस की दर 3 से कम करके 1 प्रतिशत की जाए, आयकर की धारा 44 एडी में वर्तमान लिमिट 1.5 करोड़ से 5 करोड़ की जाए, शेयर और म्यूचुअल फंड पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर छूट 1 लाख से पांच लाख हो, कॉमर्शियल लोन की दरें घटाई जायें, बजट ऐसा हो जो आम आदमी की समझ में आए, बाजारों में सीसीटीवी कैमरा की योजना शुरू की जाए।
