नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने रचाई ड्रीमी व्हाइट वेडिंग... उदयपुर में क्रिश्चियन सेरेमनी, दिशा पटानी-मौनी रॉय ने शेयर कीं झलकियां

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

उदयपुरः बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी नूपुर सेनन और प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं। शनिवार को उदयपुर के एक शानदार वेन्यू पर आयोजित क्रिश्चियन सेरेमनी में दोनों ने सात फेरों की जगह वचन बदले और 'हां' कहा। यह इंटीमेट समारोह सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के बीच हुआ, जहां आस्था, प्यार और रोमांस का जादू छाया रहा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाम को ग्लैमरस कॉकटेल पार्टी के साथ जश्न का दौर जारी रहा। नूपुर सफेद लेस वेडिंग गाउन में किसी परी-सी लग रही थीं, जबकि स्टेबिन उनके साथ परफेक्टली मैच करते नजर आए।

MUSKAN DIXIT (38)

सेलिब्रिटी गेस्ट लिस्ट में चमके ये स्टार्स

- दिशा पटानी और मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उदयपुर की खूबसूरत झलकियां शेयर कीं। दोनों दिन के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

- कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने दिनेश विजान और अमर कौशिक के साथ पोज दी तस्वीर पोस्ट की।

- सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर और मेकअप आर्टिस्ट आसिफ अहमद भी इस खास मौके पर मौजूद थे।

MUSKAN DIXIT (39)

रोमांटिक मोमेंट्स जो हो रहे वायरल

एक वायरल वीडियो में नूपुर स्टेबिन को प्यार से किस करती नजर आ रही हैं। वहीं, एक तस्वीर में सफेद फूलों और हरी पत्तियों से सजा शीशा है, जिस पर दोनों के नाम चमक रहे हैं—यह रोमांटिक टच हर किसी का दिल जीत रहा है।

MUSKAN DIXIT (40)

संगीत समारोह में नूपुर, उनकी बहन कृति सेनन और दोस्तों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी। गुलाबी सेटिंग में 'गल्लां गुडियां' जैसे गानों पर झूमते कपल और मेहमानों का जोश देखते ही बनता था। आज पारंपरिक हिंदू रस्मों के साथ फेरे हुए।

संबंधित समाचार