Bareilly: पहल...हरे-भरे पार्क अब खुद करेंगे सिंचाई, यहां लगेगा ऑटोमेटिक वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम बरेली शहर के पार्कों में ऑटोमाइज्ड वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम लगाने जा रहा है। इसकी शुरुआत सिविल लाइंस क्षेत्र के दो पार्कों से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की जाएगी। इनमें कमिश्नर आवास के पास स्थित पार्क और नगर निगम कैंपस का पार्क शामिल है। इस तकनीक के लागू होने के बाद पौधों और घास की सिंचाई के लिए मानवीय दखल खत्म हो जाएगा और पहले से तय समय के अनुसार स्वतः पानी का छिड़काव होगा।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर निगम शहर के पार्कों की हरियाली को बनाए रखने और पानी की बचत सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल करने जा रहा है। इसके तहत चिन्हित प्रमुख पार्कों में ऑटोमाइज्ड वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जाएगा, जो पहले से निर्धारित समय के अनुसार अपने आप पानी का छिड़काव करेगा। इस प्रणाली के लागू होने से पार्कों में पानी की नियमित और प्रभावी सिंचाई सुनिश्चित होगी। यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे भविष्य में शहर के सभी 253 पार्कों में लागू किया जाएगा।

पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रणाली के लागू होने से केवल पानी की बचत ही नहीं होगी, बल्कि पार्कों की देखभाल में लगने वाला खर्च भी कम होगा। इसके अलावा, शहरवासियों को साफ-सुथरे और हरे-भरे पार्कों का लाभ मिलेगा, जो उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार करेंगे।

नियमित और नियंत्रित होगी पार्कों की सिंचाई
ऑटोमेटेड वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम के माध्यम से पार्कों की सिंचाई नियमित और नियंत्रित होगी, जिससे पौधों को अधिक पोषण और जीवन मिलेगा। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद यह तकनीक शहर के सभी पार्कों में लागू कर दी जाएगी, जिससे पूरे शहर में हरियाली और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इस पहल से शहर के पार्क न केवल सुंदर और हरे-भरे रहेंगे, बल्कि पानी की बचत और खर्च में भी कमी आएगी, जो दीर्घकालिक रूप से शहर के लिए फायदेमंद साबित होगी।

संबंधित समाचार