कानपुर : GGIC समेत कई बूथों पर BLO का कार्य देखने पहुंचे डीएम, मतदाताओं से भी किया संवाद
कानपुर, अमृत विचार। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ का कार्य देखा। बूथ पर मौजूद मतदाताओं से भी संवाद किया और पूछा कि यदि उन्हें कोई समस्या आ रही है तो बताएं, ताकि उसका निराकरण किया जा सके।
रविवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जीजीआईसी चुन्नीगंज तथा आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित कैलाशनाथ इंटर कॉलेज एवं डीएवी इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल ऑफिसरों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद नागरिकों से संवाद कर निर्वाचक नामावली से संबंधित स्थिति जानी।
मोबाइल से ही अपना नाम देख लें
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि अपना मोबाइल नंबर मतदाता सूची से लिंक कर रखा, ऐसे मतदाता हेल्पलाइन ऐप पर मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में एक साथ देख सकते हैं।
यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं
जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, वे भी वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर अपना नाम खोज सकते हैं। यदि सत्यापन के बाद भी नाम सूची में नहीं मिलता है, तो फॉर्म-6 भरना अनिवार्य होगा। फॉर्म भरते समय आवेदक को अपना विवरण प्रस्तुत करना होगा। यदि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में स्वयं अथवा माता-पिता या दादा-दादी में से किसी का नाम दर्ज रहा हो, तो उसका विवरण देने से सत्यापन प्रक्रिया सरल हो जाती है।
नए मतदाता बनने के लिए फार्म 6 भरें
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं की फोटो खराब है अथवा जो “नो मैपिंग की श्रेणी में आते हैं, वे अपने संबंधित बूथ पर उपस्थित बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक सुधार करा सकते हैं। जन्म-तिथि के आधार पर दस्तावेजों की आवश्यकता स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे नागरिकों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 वैध पहचान पत्रों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
अपने शहर में बुक-ए-कॉल विथ बीएलओ सेवा शुरू
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की सुविधा के लिए “बुक-ए-कॉल विथ बीएलओ” सेवा प्रारंभ की गई है। इस सेवा का उद्देश्य मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में मतदाताओं को सीधे और समयबद्ध सहायता उपलब्ध कराना है, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और भरोसेमंद बन सके।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मतदाता निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वोटर पोर्टल https://voters.eci.gov.in अथवा ECINET App पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के पश्चात “Book a Call with BLO” विकल्प के माध्यम से अपनी पहचान संबंधी विवरण भरकर कॉल बुक करने का अनुरोध दर्ज किया जा सकता है। अनुरोध प्राप्त होने के बाद संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर सामान्यतः 48 घंटे के भीतर मतदाता से फोन पर संपर्क करेगा।
इस सेवा के माध्यम से मतदाता नाम जोड़ने, नाम हटाने, संशोधन, पता परिवर्तन सहित मतदाता सूची से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सीधे बीएलओ से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान यह सुविधा मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने में प्रभावी भूमिका निभा रही है।
