लखनऊ : पिंकी चौधरी के समर्थन में सड़क पर उतरी हिन्दू समाज पार्टी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं के समर्थन में रविवार को हिन्दू समाज पार्टी ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेते हुए पिंकी चौधरी और उनके साथियों की शीघ्र रिहाई की मांग की।

धरना दे रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि हाल ही में गाजियाबाद में पिंकी चौधरी और उनके सहयोगियों द्वारा हिंदू बहन-बेटियों की सुरक्षा के उद्देश्य से तलवार भेंट करने की घटना को गलत तरीके से अपराध की श्रेणी में रखा गया है। 

प्रदर्शनकारियों के अनुसार यह परंपरागत और प्रतीकात्मक आयोजन था, जिसे लेकर उनके खिलाफ झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं। हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी कई बड़े मंचों पर राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में तलवारें भेंट की जाती रही हैं और उन्हें मंच से लहराया भी गया है, लेकिन उन मामलों में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पिंकी चौधरी और उनके सभी साथी निर्दोष हैं तथा उन पर लगाए गए मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने चाहिए। धरना-प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की गई कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सभी को रिहा किया जाए।

यह भी पढ़ें : ISRO EOS-N1 Mission : उल्टी गिनती शुरू, कल अंतरिक्ष में पहुंचेगी भारत की 'तीसरी आंख', इसरो का बड़ा मिशन अन्वेषा होगा लांच

संबंधित समाचार