SIR पर राजनीतिक दलों ने दर्ज कराए दावे, 1.61 करोड़ नाम जोड़ने और 49,399 नाम हटाने के आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

-57,661 बीएलए नियुक्त, अंतिम सूची से पहले 1.27 लाख दावे, 175 आपत्तियां लंबित

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 के तहत राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सामने आई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में रविवार को बताया गया कि दावे–आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तय की गई है। बुलेटिन के मुताबिक, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 57,661 बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) सक्रिय हैं।

इनके माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6/6क के तहत 1,919 दावे जमा किए गए, जबकि नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के तहत कोई आवेदन नहीं आया। इसके अलावा आम लोगों की ओर से 2003 की सूची के संदर्भ में अंतिम सूची से पहले मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 1,618,574 दावे प्राप्त हुए हैं।

अंतिम सूची से पहले नाम विलोपित कराने के 49,399 आवेदन आए हैं। जबकि अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद नाम शामिल कराने (फॉर्म-6/6क) के 1,26,984 और नाम विलोपन (फॉर्म-7) के 175 आवेदन आए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, वैध दस्तावेजों के आधार पर निस्तारण के बाद ही अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। राष्ट्रीय दलों में भाजपा ने 1,458 दावे दर्ज कराए, बसपा ने 108, कांग्रेस ने 85, जबकि आप और सीपीआई(एम) से कोई दावा नहीं आया। सपा ने 268 दावे दर्ज कराए, जबकि अपना दल (सोनेलाल) से कोई दावा नहीं मिला।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज