बाराबंकी: डीएम ने किया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण, कहा- मार्च तक पूरा हो शेष कचरे का निस्तारण
बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककरहिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संयंत्र की क्रिया-विधि की जानकारी प्राप्त की और पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निस्तारण प्रक्रिया से उत्पन्न आरडीएफ, इनर्ट और कम्पोस्ट की गुणवत्ता और उपयोगिता की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि इन्हें समयबद्ध रूप से प्लांट से प्रेषित किया जाए, जिससे संयंत्र की कार्यक्षमता बनी रहे। अधिकारियों ने अवगत कराया कि कुल लगभग 64,000 टन कचरे का निस्तारण प्रस्तावित है, जिसमें अब तक 26,000 टन कचरा निस्तारित किया जा चुका है। शेष कचरे का निस्तारण मार्च माह के अंत तक पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट नगरीय स्वच्छता, जनस्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दीर्घकालिक परियोजना है। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित मानकों एवं पर्यावरणीय नियमों के अनुसार प्लांट संचालन और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला, संबंधित अभियंता और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
