UP Police App : बाराबंकी में तीन दिन से धड़ाम यूपी कॉप एप की सेवाएं, लोगों में निराशा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार से धड़ाम हुईं यूपी काप ऐप की सेवाएं तीसरे दिन तक पटरी पर नहीं आ सकी हैं। ऐप में आए दिन कोई न कोई खराबी आने से इसका इस्तेमाल करने वालों को निराशा हो रही है। जितना दावा ऐप को बेहतर बनाने का किया गया, उसके अनुसार यूपी काप ऐप लोगों के काम नहीं आ पा रहा। 

बताते चलें कि यूपी काप ऐप आनलाइन एफआईआर देखने के अलावा कई अन्य सेवाओं के लिए काफी कारगर है। यह रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के लिए तो काम का है ही साथ ही अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए दूर की कौड़ी है लेकिन ऐप के सर्वर में दिक्कतों के चलते इस समय ऐप खुल तो रहा पर एफआईआर डाउनलोड पर क्लिक करते ही समथिंग वेंट रांग, प्लीज ट्राइ अगेन लेटर लिखकर आ रहा। 

3

कई उपयोगकर्ताओं ने इस ऐप को रीइंस्टाल भी किया पर समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही। रोजाना इस ऐप का प्रयोग करने वालों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही। ऐसा पहली बार नहीं इससे पूर्व भी कई बार ऐप के साथ तकनीकी समस्याएं बाधा बनती रही हैं। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि समस्या संज्ञान मे आई है। सुधार की दिशा में बात की जा रही है।

संबंधित समाचार