Kanpur CSJMU : कानपुर सीएसजेएमयू में ‘रन फॉर स्वदेशी’ का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से ‘रन फॉर स्वदेशी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं विश्वविद्यालय समुदाय में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता, शारीरिक स्वास्थ्य एवं राष्ट्रभावना के प्रति प्रेरित करना रहा। विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रन फॉर स्वदेशी में प्रतिभागी 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र की ओर से किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में शीर्ष10 युवाओं व शीर्ष 10 युवतियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, शीर्ष 10 शिक्षक प्रतिभागियों को भी उनके सहभाग के लिए पदकों से सम्मानित किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अंशु यादव, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।
निकिता जोशी प्रथम
सीएसजेएम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा ‘स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के सभी छात्रों ने प्रतिभागिता किया। कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के तौर पर विश्वविद्यालय इनोवेशन फाउंडेशन से प्रभाकर सिंह उपस्थित थे।
विभागाध्यक्ष डॉ. दिवाकर अवस्थी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता के छात्रों में आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम और नैतिक मूल्यों का संचार करना है। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ. हरिओम कुमार ने किया। छात्रा निकिता जोशी ने प्रथम स्थान, रितिका गुप्ता ने द्वितीय स्थान एवं पायल मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्राओं को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया ।
योगेश मिश्रा बने विजेता
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएसजेएमयू परिसर में एक दिवसीय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों में रील मेकिंग प्रतियोगिता में समृद्धि सिंह विजेता बनी। इसी तरह हस्तनिर्मित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में योगेश मिश्रा ने बाजी मारी। डिजिटल पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता दुर्गेश गुप्ता, वाद-विवाद प्रतियोगिता ध्रुव मटखरे व पॉट कलरिंग प्रतियोगिता: नंदिका त्रिवेदी विजेता बनी। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरित होकर आत्मनिर्भर, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया गया।
