खेल महाकुंभ: गौलापार स्टेडियम में बेटियों ने दिखाया दमखम
हल्द्वानी, अमृत विचार: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 'खेल महाकुंभ' के अंतर्गत 'सांसद चैंपियन ट्रॉफी' के दूसरे दिन बालिकाओं के नाम रहा। प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने ट्रैक एंड फील्ड से लेकर बैडमिंटन और पारंपरिक खेलों तक में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को एथलेटिक्स मुकाबलों में रुद्रपुर और भीमताल की धाविकाओं का दबदबा रहा। 100 मीटर दौड़ में रुद्रपुर की आकृति पांडे ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नेहा नेगी (लालकुआं) दूसरे और निकिता सैनी (जसपुर) तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर और 400 मीटर की दोनों स्पर्धाओं में भीमताल की यशोदा गौड़ ने अपनी रफ्तार से बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, 800 मीटर में कालाढूंगी की आस्था राणा, 1500 मीटर में हल्द्वानी की दीपा नेगी और 3000 मीटर की लंबी दौड़ में भीमताल की कंचन लोधियाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीना जोशी, दीपक मेहता, इमरान खान, विशाल और नन्दन क्वीरा सहित कोच चंचल सिंह, दीपक पाण्डे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अगले चरण में मंगलवार (आज) से अंडर-19 बालक वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे।
मैदानी स्पर्धाओं और बैडमिंटन में कड़ा मुकाबला
हल्द्वानी। फील्ड इवेंट्स में बालिकाओं ने अपनी ताकत और तकनीक का लोहा मनवाया। गोला फेंक में जसपुर की वर्णिका प्रथम रहीं, जबकि चक्का फेंक में काशीपुर की सादमानी खान और भाला फेंक में खटीमा की नीतू चन्द्र ने पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में रुद्रपुर की शगुन सिंह और ऊंची कूद में किच्छा की हर्षिता ने बाजी मारी। उधर, बैडमिंटन एकल के रोमांचक मुकाबले में रुद्रपुर की मानसी विजेता रहीं, गदरपुर की तनूजा दूसरे और लालकुआं की अंशिका जोशी तीसरे स्थान पर रहीं।
टीम इवेंट्स और पारंपरिक खेलों का रोमांच
सामूहिक खेलों में उत्साह चरम पर रहा। 4X100 मीटर रिले रेस में रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा की टीमें क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहीं। खो-खो में खटीमा ने बाजी मारी, वहीं रस्साकस्सी में गदरपुर और पिट्ठू में कालाढूंगी की टीम प्रथम रही। मुर्गा झपट प्रतियोगिता में परी, निशा, पूजा, श्वेता और शीतल ने जीत दर्ज की।
