मिर्जापुर में डबल मर्डर से हड़कंप : युवक ने की सौतेली मां और भाई की हत्या, लाश को ठिकाने लगाते समय हुआ गिरफ्तार
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के मड़िहान इलाके में मंगलवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात में एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली मां और भाई की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दोनों शवों को ठिकाने लगाने की भी कोशिश की, लेकिन राहगीरों की सतर्कता से मामला उजागर हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मड़िहान बाजार इलाके में राहुल गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी सौतेली मां ऊषा (55) और उसके बेटे आयुष गुप्ता (30) की मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर आपसी कहा-सुनी के दौरान राहुल ने अपने सौतेले भाई आयुष पर चाकू से हमला कर दिया।
उसकी मां ऊषा ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो राहुल ने उस पर भी चाकू से वार कर दिये। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी ने दोनों शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर कहीं ले जाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ते में आयुष का शव मड़िहान तिराहे पर गिर गया। जिसकी जानकारी राहुल को नहीं हो सकी। इसके बाद राहुल ने ऊषा का शव पटेवार मड़िहान नहर में फेंक दिया।
लौटते समय आरोपी जब सड़क पर गिरे आयुष के शव को चादर से ढकने लगा तो वहां मौजूद दो राहगीरों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे राहुल को गिरफ्तार कर लिया और ट्रैक्टर ट्रॉली तथा हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी सौतेली मां ऊषा के शव को नहर में फेंकने की बात कुबूल कर ली है। पुलिस की टीम नहर में शव की तलाश में अभियान चला रही है। मिश्रा ने बताया कि आयुष के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में कार्रवाई जारी है।
