आजादी के पहले से ही हिन्दुओं को कमजोर समझती है कांग्रेस : मयंकेश्वर शरण सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री मंत्री एवं तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस आज से नहीं बल्कि आजादी के पूर्व से ही हिंदुओं को कमजोर समझती है। मयंकेश्वर शरण सिंह ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में कंबल वितरण के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा " पहले हिंदू अपने घरों में घंटी नहीं बजा सकते थे। समय का परिवर्तन हुआ आज हिन्दू सनातनी अपने घरों मंदिरों जहां उनकी इच्छा कहे पूजा करें घंटी बजाएं। योगी मोदी की सरकार में आज जो हाथ हाथ घंटी बजने को रोकेगा उसका हाथ तोड़ दिया जाएगा।" 

उन्होंने कहा कि आज पचास प्रतिशत हिन्दू संगठित हुआ है। जब यही हिंदू शत प्रतिशत संगठित हो जायेगा तो पूरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बजेगा। उन्होंने मंच से अपील की कि जाति केवल विवाह में देखा जाये, इसके अतिरिक्त जाति कहीं ना देखा जाय। सभी लोग जाति से ऊपर उठकर सनातन धर्म के लिए संगठित रहे। 

इस दौरान मंच से जय श्री राम का बार बार उद्घोष हुआ। मकर संक्रांति से पहले जगदीशपुर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य सोनू यज्ञ सैनी द्वारा आयोजित खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य आरती और पूजन किया गया। 

इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन के दौरान क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरित किए गए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने सोनू यज्ञ सैनी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस भव्य कार्यक्रम में केवल स्थानीय ग्रामीण ही नहीं, बल्कि भारी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार