गौतम बुद्ध नगर न्यूज : महिला हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद
गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में जिला गौतमबुद्धनगर परिक्षेत्र ग्रेटर नोएडा बीटा दो थाना पुलिस, और इकोटेक प्रथम थाना पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में महिला की हत्या को दुर्घटना का रूप देने वाले आरोपी बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी की जानकारी दी, जहां उन्होंने बताया कि कई सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान कर ग्रेटर नोएडा के ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास उसकी घेराबंदी की गई। पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। घायल आरोपी की पहचान सूरजपुर क्षेत्र स्थित जैत वैशपुर गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल फोन, अवैध तमंचा के साथ खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गत दो दिन पूर्व रविवार की देर रात्रि में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया था। इस संबंध में थाना बीटा दो पर पहले ही मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका था। पुलिस द्वारा पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और मृतका के बीच दोस्ती थी तथा आरोपी मृतका से प्रेम करता था।
मृतका द्वारा संबंध से इनकार किए जाने पर आरोपी ने गुस्से में आकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेशकर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
