लखनऊ की चमत्कारी बेटी अर्यमा शुक्ला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की ठानी! 1 मिनट में पाई और ईयूलर के सैकड़ों दशमलव याद करने का धमाकेदार प्रयास
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ जिले की छात्रा अर्यमा शुक्ला ने लखनऊ विश्वविद्यालय में "मोस्ट डेसिमल प्लेसेस ऑफ़ इयूलर रिकॉल्ड इन 1 मिनट" एवं "मोस्ट डेसिमल प्लेसेस ऑफ़ पाई रिकॉल्ड इन 1 मिनिट" को तोड़ने का प्रयास किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्देशित नियमों का पालन करते हुए अर्यमा ने आंखों पर पट्टी बांधकर 1 मिनट में 360 अंक बोलकर इयूलर के वर्तमान रिकॉर्ड जो कि 281 है और अमेरिका की सांची गौरीनेनी के नाम है को तोड़ने का प्रयास किया ।
साथ ही वर्तमान में पाई का रिकॉर्ड चीन के फआंग झाऊ के नाम है जो की 598 अंक है अर्यमा ने 630 अंक बोलकर इस रिकार्ड को तोड़ने का प्रयास किया।
इस अवसर पर बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. कमलेश कुमार स्वतंत्र साक्षी( इंडिपेंडेंट विटनेस),नेशनल पीजी कॉलेज के गणित के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. निर्मल श्रीवास्तव ( गणित विशेषज्ञ), डॉ. मोहम्मद तारिक,डॉ. शरद चौरसिया टाइम कीपिंग के लिए उपस्थित रहे। अर्यमा और उनके परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय का विशेष आभार व्यक्त किया है। अर्यमा को पूर्व में भी उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा अर्यमा को उनकी विशेष प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। ज्ञात हो कि अर्यमा के नाम पूर्व में भी विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य ने बताया कि अर्यमा शुक्ला इससे पहले भी कई उपलब्धि हासिल कर चुकी है और उसीक्रम में एक और उपलब्धि हासिल की इस मौके पर उन्होंने बधाई दी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मनुका खन्ना भी पहले रिकॉर्ड बनाने पर अर्यमा को सम्मानित कर चुकी है और एक और उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी।
