Rampur : आरडीए ने 20 बीघा जमीन पर हुई अवैध प्लाटिंग कर बने मकान और बाउंड्री गिराई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सैदनगर (रामपुर) अमृत विचार। अजीम नगर थाना क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर आरडीए ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। 20 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बने मकान बाउंड्री और रास्तों को उखाड़ दिया गया। विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में प्लाटिंग करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार दोपहर आरडीए की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी। दो जेसीबी को बुलाने के बाद विभाग ने तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरू की। सबसे पहले 20 बीघा अवैध प्लाटिंग की चारदीवारी तोड़ी गई। उसके बाद जेसीबी से एक नए आलीशान मकान को तोड़ दिया गया। तोड़ा गया मकान चुनाव कार्यालय बताया जा रहा है। उसके बाद प्लाटिंग में आरसीसी रोड को भी उखाड़ दिया गया। 

करीब 3 घंटे तक आरडीए की टीम मौके पर तोड़फोड़ करती रही। मौके पर मौजूद अधिकारियों का आरोप था कई बार नोटिस के बाद भी जवाब नहीं दिया गया है। बिना परमिशन के प्लाटिंग का आरोप लगाते हुए अधिकारियों ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। तोड़फोड़ के दौरान स्वार रोड पर लोगों की भीड़ लग गई। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उधर प्लाटिंग पर बने मकान मालिक ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। रामपुर विकास प्राधिकरण के ओएसडी विकास वर्मा ने बताया अवैध प्लाटिंग को तोड़ा गया है। प्लाटिंग पर बनी बाउंड्री और मकान को भी गिरा दिया गया है।

संबंधित समाचार