लखनऊ के शहीद पथ पर बनेगा ग्रीन कॉरिडोर,  LDA ने बनाया प्लान, यातायात रोके बिना होगा परिवर्तन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : ग्रीन कॉरिडोर के तृतीय एवं चतुर्थ चरण में समतामूलक चौक से किसान पथ तक बंधा रोड, फ्लाईओवर व ब्रिज आदि बनेगा। इसके अंतर्गत शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास फ्लाईओवर बनेगा। निर्माण के दौरान शहीद पथ पर यातायात नहीं रोका जाएगा। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

मंगलवार को ग्रीन कॉरिडोर के तृतीय एवं चतुर्थ चरण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके स्क्रीन पर प्रजेंटेशन देखा। उपाध्यक्ष ने बताया कि शहीद पथ - ग्रीन कॉरिडोर के इंटर सेक्शन पर फ्लाईओवर और क्लोवर लीफ बनेगा। गोमती नगर से किसान पथ को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान शहीद पथ पर यातायात नहीं रोका जाएगा।

द्वितीय चरण में पक्का पुल से समतामूलक चौक तक बंधा रोड, 6-लेन ब्रिज, फ्लाईओवर एवं आरओबी का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा समतामूलक, निशातगंज और हनुमान सेतु पर तीन नयी रोटरी बन रही हैं। भविष्य में यह रूट चालू होने पर नये चौराहों पर यातायात बाधित न हो, इस पर भी विस्तृत चर्चा की। पीआईयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर ने बताया कि यातायात पुलिस के सुझावों के क्रम में हनुमान सेतु रोटरी का लगातार दो दिन सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे पीक आवर्स में ड्रोन सर्वे कराया था। सर्वे में रोटरी पर यातायात सुचारू पाया गया।

इसके अलावा निशातगंज एवं समतामूलक रोटरी पर जाम लगने की आशंका के दृष्टिगत स्थल पर परीक्षण कराया। यातायात विभाग द्वारा कुछ जगहों पर सीधे रूट की जगह यू-टर्न का प्रावधान किये जाने का सुझाव दिया गया है, इसका परीक्षण करेंगे। जो नतीजे सामने आएंगे, उसके आधार पर रूट को यातायात के लिए खोलने से पहले आवश्यक परिवर्तन करेंगे। बैठक में डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित, मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह व पीआईयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : 
सऊदी में लखनऊ की इंजीनियर बेटी की मौत, पति समेत ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप, रिपोर्ट दर्ज 

संबंधित समाचार