डबल डेकर बस में 15-26 तक नहीं देख सकेंगे विधानसभा, यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस के चलते रोक
लखनऊ, अमृत विचारः डबल डेकर बस से लखनऊ दर्शन करने वाले पर्यटक 15 से 26 जनवरी तक विधानसभा का भ्रमण नहीं कर पाएंगे। यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण रोक लगाई गई है। यूपी दर्शन पार्क और रेजीडेंसी का भ्रमण कराया जाएगा। लखनऊ दर्शन सेवा के टूरिस्ट प्रबंधक मनोज वर्मा ने बताया कि लखनऊ दर्शन डबल डेकर बस सेवा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रतिदिन दोनाें चक्कर में बस पर्यटकों से पूरी भर रही है।
कई स्कूल प्रबंधन भी बच्चों को घुमाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। लखनऊ दर्शन बस 1090 चौराहे से संचालित की जा रही है। बस से शहर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टिकट नहीं लग रहा है। स्कूल के बच्चों को टिकट में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। बस से भ्रमण के लिए पर्यटक को एक पहचान पत्र (आईडी) दिखाना अनिवार्य है।
