मकर संक्रांति पर्व : रामनगरी में सजी पतंग-मांझे की दुकानें, अयोध्या प्रशासन बोला-अगर बेचा चाइनीज मांझा तो दर्ज होगा केस
अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजारों में रंग-बिरंगी पतंगें और पारंपरिक मांझे की दुकानें सजी हुई हैं। जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। अयोध्या प्रशासन और पुलिस की टीमें पतंग की दुकानों पर सघन चेकिंग कर रही हैं। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि प्रतिबंधित मांझा बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय व थाना कैंट प्रभारी संदीप सिंह व उनकी टीम ने बुधवार को भी अपने-अपने क्षेत्र में पतंग की दुकानों का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि चाइनीज मांझा, जो नायलॉन या सिंथेटिक धागे पर कांच या धातु के पाउडर से लेपित होता है, बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। यह गले, चेहरे या शरीर के अन्य हिस्सों में फंसकर गंभीर कट लगाता है, कई मामलों में मौत का कारण भी बन चुका है।
पक्षियों के लिए भी यह जानलेवा है। इस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को जागरूक करें, हेलमेट या स्कार्फ पहनकर दोपहिया चलाएं और खुले मैदानों में ही पतंग उड़ाएं। कहा कि केवल सुरक्षित सूती या पारंपरिक मांझे का ही इस्तेमाल करें।
रेलवे विद्युतीकृत लाइनों के पास पतंग न उड़ाने की अपील
रेल प्रशासन ने आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं से अपील की है कि वह रेलवे विद्युतीकृत लाइनों, ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) एवं रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग न उड़ाएं। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेलवे की ओवरहेड विद्युत लाइन में 25 हजार वोल्ट का अत्यधिक उच्च वोल्टेज प्रवाहित होता है। पतंग की डोर के संपर्क में आने से गंभीर विद्युत हादसे की संभावना बनी रहती है। आम जन से आग्रह किया कि रेलवे लाइन, विद्युत तारों एवं ट्रैक के समीप पतंग न उड़ाएं। बच्चों को रेलवे क्षेत्र में खेलने या पतंग उड़ाने से रोकें।
पांच से 250 तक की कीमत की बिक रही आकर्षक पतंगें
रामनगरी में मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है। यह पर्व सूर्य के उत्तरायण का प्रतीक है और देशभर में पतंग उड़ाने की परंपरा के साथ जुड़ा हुआ है। इसको लेकर अयोध्या में उत्सव का माहौल है। बच्चे, युवा ही नहीं अधेड़ व बुजुर्ग भी पतंगबाजी के लिए उत्साहित दिख रहे हैं। बाजारों में विभिन्न प्रकार की डिजाइन वाली पतंगें बिक रही हैं। छोटी-छोटी दुकानों पर पांच रुपये से लेकर 250 रुपये तक की आकर्षक पतंगें उपलब्ध हैं। इसमें 10 रुपये की स्मार्ट काइट की मांग सबसे अधिक है। आरी, अधियल, पवन तथा अद्धा ब्रांड की लोकल पतंगों के भी काफी खरीदार हैं। सबसे कम कीमत में कागज की तीन रुपये की पतंग उपलब्ध है, जबकि कपड़े से बनी चमगादर और बाज पतंग 200 से 250 रुपये तक बेची जा रही है। अयोध्या के एक दुकानदार धीरज गुप्ता ने बताया कि पांच रुपये से 20 रुपये तक कीमत वाली पतंग की खूब मांग है। छोटे बच्चे कार्टून वाली, बड़ी-छोटी, चमकीली पतंग खरीद रहे हैं।
