UP: न्यायालयकर्मी राशिद की हत्या का मुख्य आरोपी कलीम पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। न्यायालय में पेशकार राशिद हुसैन की पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कलीम को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी अमित कुमार आनंद ने मुठभेड़ स्थल का मुआयना किया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी कलीम हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी से बाइक तमंचा, कारतूस व मोबाइल बरामद किया है। यह मुठभेड़ डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नीलीखेड़ी पुल के पास एक कॉलोनी के पास हुई।

शहर के मोहल्ला नल निवासी राशिद सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में पेशकार थे। रविवार को वह अपनी पत्नी बेटे, बेटी व भतीजे के साथ कार से मुरादाबाद में एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। उनकी कार बंबूगढ़ से आगे पथकोई-हुसैनपुर की पुलिया तक पहुंची, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार गलत दिशा से ओवरटेक करते समय कार से टच हो गए। इस पर दोनों में विवाद हो गया। लोगों ने शांत कर दिया तो राशिद कार से चला गया।इस बीच बाइक सवारों ने फोन से परिजनों को बुला लिया और तीन किलोमीटर पीछा करके कार रुकवा ली। कार चला रहे राशिद को बीवी-बच्चों के सामने बाहर खींचकर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया था। पुलिस ने एक आरोपी शान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी हुसैनपुर गांव के रहने वाले कलीम की तलाश में पुलिस थी। पुलिस ने कलीम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नीलीखेड़ी गांव के पास है। तभी डिडौली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने पुलिस टीम के साथ गांव नीलीखेड़ी पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी की।

 घिरता देखकर कलीम ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली दरोगा मोहम्मद तारिक हुसैन की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से कलीम घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी अमित कुमार आनंद व एएसपी अखिलेश भदौरिया मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण करने के बाद जोया सीएचसी पहुंचे। वहां आरोपी कलीम पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। बोला आगे से ऐसा कृत्य नहीं करेगा।

एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद ने बताया कि मुठभेड़ में कोर्टकर्मी की हत्या के आरोपी कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उस पर एक और मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार