बाराबंकी में कक्षा 11वीं की छात्रा ने दी जान, परिजनों में कोहराम, जांच जारी
बाराबंकी, अमृत विचार। सतरिख थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर कक्षा 11 की छात्रा का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। चार बहनों में सबसे छोटी बेटी की मौत के बार परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सतरिख अंतर्गत ग्राम संदौली में बुधवार दोपहर हुई। यहां रहने वाले सुमिरन गौतम की सबसे छोटी बेटी और 11वीं कक्षा की छात्रा अनुष्का 16 ने अपने ही कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
परिजनों के अनुसार अनुष्का सुबह रोज की तरह परिवार के सभी सदस्यों के साथ हंसी-खुशी नाश्ता कर अपने कमरे में चली गई थी। किसी को नहीं भनक थी कि कुछ ही देर बाद अनहोनी होने वाली है। अनुष्का दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर सशंकित परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देख परिजनो में कोहराम मच गया। अनुष्का दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। उसे तुरंत नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। चार बहनों में अनुष्का सबसे छोटी थी।
बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि बाकी बहनें माता-पिता के साथ ही रहती थीं। मृतका मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा थी। लखैचा पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
