UP: हिमाचल से उठाया पांच दिन का नवजात बरामद, दंपत्ति फरार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

स्वार, अमृत विचार। हिमाचल की एक महिला ने पांच दिन के नवजात शिशु को बिना बताए उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए स्वार निवासी एक दंपत्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद हिमाचल पुलिस ने कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। हिमाचल पुलिस नवजात शिशु को बरामद कर अपने साथ ले गई। जबकि आरोपी दंपत्ति फरार हो गए हैं।

नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला के गांव खौद कला निवासी रोहित अपनी पत्नी के साथ रहकर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी में काम करता है। वहीं बिहार के जिला समस्तीपुर के गाव शाहपुर पटौरी निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी मनीता के साथ रहकर मजदूरी करता है। मनीता का आरोप है कि वह गर्भवती थी और 9 जनवरी को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बद्दी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एंबुलेंस में ही उसने एक लड़के को जन्म दिया। 

तीन दिन बाद 11 जनवरी की शाम करीब छह बजे जब वह कमरे पर लौटी तो राहुल अपनी पत्नी के साथ कमरे में ताला लगाकर नवजात को बिना बताए कहीं ले गया। काफी तलाशने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने महिला की और से दंपत्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। बुधवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस के दरोगा लखवीर सिंह कोतवाली पहुंचे और चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा को जानकारी दी। 

जिस पर चौकी इंचार्ज पुलिस के साथ गांव पहुंच गए और नवजात शिशु को बरामद कर हिमाचल पुलिस के साथ आई उसकी मां को सौप दिया। नवजात शिशु को देख मां की ममता उमड़ पड़ी। जबकि आरोपी दंपत्ति फरार हो गया। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि हिमाचल की पुलिस आई थी। नवजात शिशु को बरामद कर पुलिस को सौप दिया है। दंपत्ति की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार