Bareilly : सर्द हवाओं से बढ़ी गलन...कोहरे का अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बुधवार को शहर में दिनभर धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवाओं के चलते लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली।मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा और यह भी सामान्य से करीब 3 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवा के बरेली में प्रवेश से ठिठुरन और गलन बढ़ी है। मौसम विभाग ने 48 घंटे तक रात में गलन, दिन में शीतलहर का अनुमान जताया है। आगामी दिनों में ठंड से राहत के आसार कम ही हैं। 

घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 से 4 और अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। 20 जनवरी के बाद मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इन दिनों आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है। वहीं तराई के इलाकों में घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता कम रहेगी, जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

 

संबंधित समाचार