फाइनल में लखनऊ की बास्केटबॉल टीम, हाथरस को 19-15 से हराया, अलीगढ़ से होगी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: गाजियाबाद में आयोजित 3x3 सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में लखनऊ पुरुष बास्केटबॉल टीम ने फाइनल में जगह बनाई। टीम ने लगातार दो दमदार जीत दर्ज कर अपने इरादों को साफ कर दिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लखनऊ जिले की टीम ने कड़े संघर्ष में हाथरस को 19-15 से हराया। 

इसके बाद सेमीफाइनल में लखनऊ ने मेजबान गाजियाबाद के खिलाफ बेहतरीन तालमेल और ऊर्जा से भरपूर खेल का प्रदर्शन करते हुए 20-16 से जीत हासिल की। लखनऊ टीम की ओर से पुलकित सचदेवा, अश्विनी गुप्ता, विजय परमार और अर्जुन पांडेय का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 

पूरे टूर्नामेंट में टीम ने तेज गति, बेहतर समन्वय का परिचय दिया। विशेष रूप से विजय परमार और अर्जुन पांडेय ने निर्णायक क्षणों में अहम अंक जुटाए और मजबूत रक्षात्मक खेल से टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब फाइनल मुकाबले में लखनऊ की टक्कर अलीगढ़ से होगी। टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ खिताब जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी।

ये भी पढ़ें : 
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से वाशिंगटन सुंदर बाहर, ऋषभ पंत के बाद साइड स्ट्रेन का शिकार हुए क्रिकेटर 

संबंधित समाचार