Ek Din Release Date:साई पल्लवी की रोमांटिक ड्रामा का फर्स्ट लुक...आमिर खान प्रोडक्शंस ने किया रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। आमिर खान प्रोडक्शंस की अगली रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दिन' की पहली झलक रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में साई पल्लवी और जुनैद खान मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इसका निर्देशन सुनील पांडे ने किया है और इसे मंसूर खान, आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है।

'क़यामत से क़यामत तक', 'जो जीता वही सिकंदर' और 'जाने तू… या जाने ना' जैसी आइकॉनिक फिल्मों के बाद आमिर और मंसूर एक बार फिर साथ आ रहे हैं। यह फिल्म साई पल्लवी के बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड डेब्यू को भी चिन्हित करती है।

'एक दिन' के फर्स्ट लुक में साई पल्लवी और जुनैद खान एक नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। सर्दियों की पृष्ठभूमि में दोनों सड़क पर चलते हुए नज़र आते हैं, जहाँ उनकी गर्मजोशी, आकर्षण और सहज केमिस्ट्री साफ झलकती है। पोस्टर के साथ टैगलाइन दी गई है, " (एक प्यार… एक मौका)। 

इस पहली झलक ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, वहीं फिल्म का टीज़र कल रिलीज़ किया जाएगा। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'एक दिन' की कहानी स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखी है। संगीत राम संपत का है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यह फिल्म एक मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

ये भी पढ़ें : 
क्या होगा थलापति विजय की फिल्म का भविष्य, ‘Jan Nayakan’ निर्माता की याचिका पर 15 जनवरी को करेगा सुनवाई SC 

संबंधित समाचार