ऑरेंज-पर्पल कैप रेस में इन खिलाड़ियों के बीच लड़ाई, इन नामों पर हो रही सबसे ज्यादा चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। डब्ल्यूपीएल 2026 के शुरुआती चरण में व्यक्तिगत प्रदर्शनों ने सबका ध्यान खींचा है। आइए एक नज़र डालते हैं दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज़ के बीच बुधवार की रात खेले गए मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस कैसी चल रही है। 

ऑरेंज कैप टेबल

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीन मैचों में165 रन बनाते हुए तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर रखा है। मंगलवार को गुजरात जॉयंट्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 71 रनों की एक मैच जिताने वाली पारी खेली थी जिससे एमआई ने आसानी से 193 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। 

इससे पहले हरमनप्रीत ने शनिवार को डीसी के ख़िलाफ़ भी 42 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए थे। डीसी की ओपनर लिज़ेल ली 163 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बुधवार को यूपीडब्ल्यू के ख़िलाफ़ 67 रनों की पारी खेली और इससे पहले जीजी के ख़िलाफ़ रविवार को 86 रन भी बनाए थे। 

सीज़न के उनके दूसरे अर्धशतक ने डीसी को इस डब्ल्यूपीएल में पहली जीत दिलाई है। जीजी की ओपनर सोफ़ी डिवाइन 141 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। यूपीडब्ल्यू के ख़िलाफ अपनी टीम के पहले मैच में 38 रन बनाने के बाद न्यूज़ीलैंड की ओपनर ने डीसी के ख़िलाफ़ केवल 42 गेंदों में 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 

पर्पल कैप टेबल

डीसी की तेज गेंदबाज़ नंदनी शर्मा तीन मैचों में आठ विकेट लेकर गेंदबाज़ों की सूची में शीर्ष पर हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.80 की रही है। उन्होंने जीजी के ख़िलाफ़ फ़ाइव विकेट हॉल लिया और साथ ही डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली चौथी गेंदबाज भी बनीं।

बुधवार को यूपीडब्ल्यू के ख़िलाफ उन्होंने 29 रन देकर एक विकेट लिया। छह विकेट के साथ तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जो एमआई की एमेलिया कर, आरसीबी की नडीन डी क्लर्क, और एमआई की निकोला कैरी हैं। केवल 6.41 की इकॉनमी के कारण सबसे ऊपर हैं क्योंकि डी क्लर्क (6.75) और कैरी (9.00) की इकॉनमी उनसे अधिक है। 

ये भी पढ़ें : 
न्यूजीलैंड से हार पर आया गावस्कर का रिएक्शन, कहा-इतनी आसानी से कैसे जीत गए, हैरानी! 

संबंधित समाचार