Hockey Tournament: पहले दिन के दोनों मुकाबले छूटे बराबरी पर, बुला गांगुली एकादश और गांधी क्लब बाराबंकी  2-2 पर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जमन लाल शर्मा एकादश और पं. राम औतार मिश्र एकादश का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा

लखनऊ, अमृत विचार : राम औतार मिश्र मेमोरियल सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए दोनों मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। गुरुवार को चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर शुरू हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन स्व. पंडित राम औतार मिश्र मेमोरियल स्पोर्ट्स सोसाइटी और केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख में किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गजेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजन सचिव राकेश टंडन, पूर्व ओलंपियन सुजीत कुमार सहित खेल प्रेमी और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पहले मुकाबले में बुला गांगुली एकादश और गांधी क्लब बाराबंकी के बीच खेला गया रोमांचक मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में बुला गांगुली एकादश ने बढ़त बनाते हुए दो गोल दागे। बुला गांगुली एकादश की ओर से पांचवें मिनट में इक्षिता और 44वें मिनट में रोशनी वर्मा ने गोल किए। अंतिम क्वार्टर में गांधी क्लब बाराबंकी ने शानदार वापसी करते हुए 54वें मिनट में समद और 56वें मिनट में प्रभास के गोल की बदौलत मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।

दिन का दूसरा मुकाबला जमन लाल शर्मा एकादश और पं. राम औतार मिश्र एकादश के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित समय में दो-दो गोल किए, जिससे यह मुकाबला भी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। पहले दिन के दोनों मुकाबलों में खिलाड़ियों के जोश और प्रतिस्पर्धी खेल ने दर्शकों को खासा रोमांचित किया।

संबंधित समाचार