बसपा सरकार ने केवल घोषणाएं नहीं कीं, बल्कि योजनाओं को जमीन पर उतारा : मायावती
बसपा प्रमुख का जन्मदिन ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाया गया। मायावती ने 2027 में यूपी में बीएसपी सरकार बनाने का आहृवान किया।
लखनऊ, अमृत विचार : बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को अपना जन्मदिन पूरे देश में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीएसपी की चार बार की सरकार ने उत्तर प्रदेश में केवल घोषणाएं नहीं कीं, बल्कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारकर दिखाया, जिससे सर्वसमाज खासकर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब वर्ग की स्थिति में वास्तविक सुधार हुआ।
माल एवन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बीएसपी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं की नकल आज केंद्र व राज्य सरकारें नाम और स्वरूप बदलकर कर रही हैं, लेकिन नीयत सही न होने के कारण आमजन को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, नारायण गुरु, डॉ. भीमराव आंबेडकर और मान्यवर कांशीराम को नमन करते हुए कहा कि बीएसपी सरकार ने इन महापुरुषों के सम्मान में स्मारक, पार्क और संस्थान बनवाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी से गठबंधन किए बिना अकेले लड़ेगी, क्योंकि पूर्व अनुभवों में गठबंधन से पार्टी को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा और सपा की सरकारों में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग सबसे अधिक उपेक्षित रहे हैं।
मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान है। दावा किया कि यूपी की जनता एक बार फिर बीएसपी की सरकार चाहती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और चुनावी सतर्कता बरतने का आह्वान किया।
इस मौके पर उन्होंने अपने संघर्षमय जीवन और बीएसपी आंदोलन पर आधारित पुस्तक के 21वें संस्करण का विमोचन किया। अंत में पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूत करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि 2027 में बीएसपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
